top of page
VVIMP IMAGE.png

हमारे सिद्धांत, तत्व, उद्देश्य, प्रयोजन और हमारी पहचान 

सिद्धांत

  • दृष्टि: प्रथम पायदान से अंतिम पायदन तक के सभी चरणोंको शामिल करके, उनका सही ख्याल रखने वाले एक ऐसे पारिस्थितिकी तंत्रको विकसीत करना, जो ग्रामिण भारत के किसान, कारीगर और सूक्ष्म-उद्यमी क्षेत्र के विकास में सातत्य रखेगा, उनको सशक्त बनाएगा | साथमे उपभोकताओंको उनके पैसे का उचित समर्थन मुल्य मिले ऐसी सर्वांगिण व्यवस्थाका निर्माण​, आरेखन​, संतुलन और व्यवस्थापन​|

पहचान

  • : हमारा संस्थान, एक सेक्शन 8 एनजीओ है; जो नैतिकता और मानवीय मूल्यों पर आधारित सामाजिक उद्यम के रूप में कार्य करता है और अखंड कार्य करता रहेगा।

उद्देश्य

  • अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ पहुंचाते हुए आत्मनिर्भर व्यवसायिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ा सामाजिक उद्यम एनजीओ बनना।

तत्व

नैतिकता और मानवीय मूल्यों को बनाए रखने वाली निष्पक्ष व्यावसायिक प्रथाओंका अविचल पालन​।

  • उत्पादकों को उचित मूल्य (एमआरपी)।

  • उपभोक्ताओं के लिए उचित मूल्य निर्धारण (वॅल्यु फॉर मनी)।

  • उचित समय सीमा में उपभोक्ताके घर, उसने माँगे हुए सामान को  पहुँचाना।

  • उत्पादक एवंम उपभोक्ताके (खरीदी एवं वितरण ) लेनदेन की पारदर्शिता ।

  • जहाँ जरुरी हो, वहाँ सभी स्तरों पर अनुरेखण की क्षमता और उसका दस्तावेज़ीकरण।

प्रयोजन

  • सामाजिक उद्यम संस्कृति का निर्माण करना जहां समुह आधारित उपलब्धि और विकास को, व्यक्तिगत से अधिक महत्व दिया जाता है।

Algae Farm

Get in Touch

Flat no.301, Akshay Vikram Nagar 03, New D.P. Rd., Vishal Nagar, Pimple Nilakh, Pune, 411 027

10 am to 6 pm
Sunday closed

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Instagram

Thanks for submitting!

bottom of page