top of page
eye-ge82b1b324_1280 (1).jpg

संस्था की सनद​ |

हमारी संस्था एक सेक्शन 8 एनजीओ है, इसका मतलब हुआ कि संस्था के निदेशक या शेयरधारकों के लिए व्यक्तिगत लाभ और मुनाफ़े के लिए कोई जगह नहीं है। मतलब कंपनी के निदेशक और शेयरधारक पूंजीवादी तथा व्यक्तिगत लाभ के मानसिकता से पूर्णत: अलग हैं और यही अंतर्निहित सिद्धांत के उपर संस्था काम करती हैं।

यह धारा ८ गैर-लाभकारी संगठन, एक सामाजिक उद्यम के रूप में स्थापित किया गया है। जिसका एकमात्र उद्देश, अखिल भारतीय स्तर पर ​ अपने किसानों, कारीगरों, आदिवासियों, महिलाओं, सूक्ष्म और लघु उद्यमियों के जीवन में आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक सशक्तिकरण लाना है तथा इनके उपभोक्ताओं के माध्यम से भारतीय गांवों का पूर्ण सशक्तिकरण करना है। इस दिशा में हमने अपना स्वाभियान परियोजना बनायी हैं, जिसे निस्वार्थ भाव से हम क्रियान्वित कर रहे हैं|

हमारे उद्देश्य इस प्रकार हैं:

कमजोर और असंगठित वर्गों में आत्मनिर्भरता लाना।

समाज के कमजोर और असंगठित वर्ग, जैसे उपभोक्ता, ग्रामीण कारीगर, आदिवासी आबादी, कृषक, किसान, सुक्ष्म और लघु उद्यमी, कुटीरोद्योग, महिलाएं, स्वयं सहायता समूह, अलग रूप से सक्षम व्यक्ति(विकलांग) और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग इ. के शाश्वत सशक्तिकरण के लिए कार्य करना, संलग्न होना और सभी संभव प्रयास तथा गतिविधियाँ करना। राज्य और केंद्र सरकार के साथ नियम, विनियम, मानदंड और अनुमति के अनुसार काम करना। ये गतिविधियाँ शाश्वत सशक्तिकरण पर केंद्रित हैं। इसके लिए हर संभव गतिविधियाँ करना जिससे इनके सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में निरंतर सुधार हो। यह तभी संभव होगा जब इन सामाजिक वर्गों को, निरंतर ज्ञान संवर्धनसे उद्यमशीलता की भावना को आत्मसात करनेकी शिक्षा दि जाएगी। जिससे यही वर्ग, जीवन के सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बन कर आर्थिक विकास द्वारा सामाजिक प्रतिष्ठा को प्राप्त कर पाएगा|

एक ऐसे व्यवसायिक वातावरण कि निर्मिती, जँहा उपभोक्ताओंको, उनके पैसे का उचित मूल्य प्राप्त होता रहें।

उपभोक्ताओंके सशक्तिकरण के लिए स्पर्धात्मक मूल्यों पर सर्वोत्तम प्रमाणित गुणवत्ता के उत्पादोंकी उप्लब्धतामें आसानी रहे ऐसी व्यवस्था बनाएं रखना, जिसमे स्पर्धात्मक मूल्य निर्धारण, लंबी शेल्फ लाइफ, शामिल हो|

निस्वार्थ स्वामित्व वाला एक ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म बनाना।

"निर्माता-द्वार से सीधे उपभोक्ता-द्वारतक" इस सिद्धांत के आधार पर उपभोक्ताओं को सीधे विपणन, बिक्री, और वितरण की सुविधा प्रदान करनेवाली संपूर्ण ई-कॉमर्स व्यवस्था का निर्माण करना, प्रबंधित करना, सफलतापूर्वक चलाना और दुनिया भर में इस नेटवर्कका शिघ्र गति से फैलाव करना। यह मंच मालिकों के लाभ के लिए नही, बल्कि उत्पादकों और उपभोक्ताओं को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करेगा।

ज्ञान और उत्थान के सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए आसान शिक्षण कि उपलब्धता।​

ग्रामीणों के ज्ञान-आधारित सशक्तिकरण के लिए सभी संभावित साधनों को नियोजित करना और उनका सृजन करना। सभी जरूरतमंद लोगों के लिए कौशल-आधारित प्रशिक्षण और पाठ्यक्रमों सहित शिक्षा की सभी संभावित शाखाओं में सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयीन पदवी के ऑनलाइन पाठ्यक्रमोंको उपलब्ध कराना। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की ऑनलाइन पदवी शिक्षा ग्रामीण छात्रों को अपने परिवारों के साथ रहने और अपने नियमित व्यवसाय को जारी रखकर खुदकी शैक्षिक उन्नती करनेमे कामयाब होगी। इससे उनके परिवारों पर वित्तीय बोझ कम हो जाएगा, जो तब होता जब वे अपनी डिग्री हासिल करने के लिए शहरों और कॉलेजों में जाते और अपने घरोंसे दूर रहते। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिसके परिणामस्वरूप ज्ञान का निरंतर संवर्धन होगा, जनजातीय, ग्रामीण और शहरी नागरिकों में कौशल और बहु आयामी ज्ञान के साथ उद्यमशीलता की भावना को आत्मसात करने के लिए सक्रिय बहस और विचार-विमर्श, सम्मेलन, कार्यक्रम, प्रदर्शनियां, अध्ययन यात्राएं इत्यादि का आयोजन करना। खुदके प्रमाणपत्र और निजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का निर्माण और उस व्यवस्था का संचालन करना।

कमजोरऔर असंगठित वर्गोंके लिए आयतन(वॉल्यूम) आधारित आर्थिक व्यवस्था बनाना।

आयतन (वॉल्यूम) आधारित कारोबारी व्यवस्थामें मे शुरुसे लेके अंतिम पायदान तक सभी कार्य एक ही कडी में करनेवाले पारिस्थितिकी तंत्र (इको सिस्टिम) को लागू करके कारीगरों, कृषकों, आदिवासियों, किसानों, महिलाएं, स्वयं सहायता समूह, सूक्ष्म और लघु उद्यमियों की विश्वव्यापी वृद्धि हासिल करना। शून्य बिचौलियों के सिद्धांत के आधार पर भारतीय गांवों के सतत सशक्तिकरण के लिए एक पर्याप्त समाधान हासील करना। ऐसी व्यवस्थाका निर्माण जो उत्पादकों को बेहतर मूल्य दिलाएगी, और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करेगी। इससे इनका सामाजिक, शैक्षिक स्तर बढेगा।

एक नोडल और कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करना।

विभिन्न केंद्रीय, राज्य और स्थानीय सरकारी विभागों की, ग्रामीण और शहरी नागरिकोंके विश्वव्यापी सशक्तिकरण के लिए बनाई गई कई योजनाओं के लिए, एक प्रधान या कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में काम करना, उसके लिए आवेदन करना, और सुचीबद्ध होना।

किसानोंमे उत्तोमोत्तम कृषि पद्धतियाँ स्विकार करनेका पेशेवर रवैया पैदा करना, गुणवत्तापूर्ण उपज के महत्वके विचारोकी पहल करना |

किसानों और कृषकों के बीच योग्य, उचित कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना, उसकी सही शिक्षा देना, सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली कृषि उपज का उत्पादन करने तथा विष रहित कृषि उपज खेती के लिए प्रेरित करना, शुन्य बिचौलिए सद्धांत पर आधारीत उस कृषि उपज के निरंतर विपणन, वितरण, विक्रि, व्यवस्थाका निर्माण, प्रबंधन और संचलन करना; जिसके परिणामस्वरूप बेहतर मूल्य निर्धारण के साथ अंतिम उपभोक्ताओं का स्थायी बाजार तैयार हो जाएगा| इससे किसान और कृषकों के जीवन में बेहतर मूल्य निर्धारण और सशक्तिकरण होगा।

पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्य

पर्यावरण संरक्षण की सभी संभव गतिविधियों को करना एवं बढ़ावा देना, जैसे प्राकृतिक, जैविक खेती, सामाजिक तथा जनजातीय वनीकरण, जल संरक्षण इ.। पृथ्वी के ओज़ोन आवरण को नुकसान पहूँचानेवाले वायुओंको कम करनेके सभी प्रयासोंमे अपना हात बटाँना।

अनुसंधान एवं विकास, थिंक टैंक और आधुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाने को बढ़ावा देना।

सेंसर, ड्रोन, उपग्रह निगरानी प्रणाली, भौगोलिक चिन्हांकन तकनिकी, रोबोट, कृत्रिम बुद्धिमत्ता इ. आधुनिक तंत्रद्न्यान, साथ ही एम.एस.एम.ई. विनिर्माण प्रक्रियाएं, पारंपरिक कारीगरी की प्रक्रियाएं, जल प्रबंधन, कृषी क्षेत्रमें रोग नियंत्रण और आपदाओं की पूर्व चेतावनी, खेती, बागवानी, प्राकृतिक और जैविक कृषि, अनाज प्रसंस्करण, जिसमें केवल अनाज, दालें, बाजरा, छोटे मोटे अनाज, छोटे अनाज, बागवानी फसलें, गन्ना, खाद्य तेल, सब्जियाँ, फल आदि शामिल हैं,(लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं हैं) सभी विषयोंके अनुसंधान एवं विकास केंद्रों, समितियों, थिंक टैंकों का निर्माण तथा बढावा देना|

इस एनजीओके कार्योंसे प्राप्त सभी लाभ, इसके घोषणापत्रको आगे बढ़ाने के लिए उपयोग करना।

इस संस्था के कार्य से यदि कोई मुनाफा या लाभ अथवा कोइ आय या संपत्ति ऊत्पन्न होती हैं, तब वो सब संस्था के ज्ञापन में स्थापित उद्देश्यों के पूर्ती के लिए लागू कि जाएगी। तथा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, लाभांश, बोनस या अन्य माध्यम से हस्तांतरित लाभ, उन व्यक्तियों को, जो किसी भी समय, कंपनी के सदस्य हैं या रहे हैं, या उनमें से किसी एक या अधिक को या उनमें से किसी एक या अधिक के माध्यम से दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति को, उपरोक्त लाभ, अन्य आय या संपत्ति का कोई भी हिस्सा भुगतान नहीं किया जाएगा।

Algae Farm

Get in Touch

Flat no.301, Akshay Vikram Nagar 03, New D.P. Rd., Vishal Nagar, Pimple Nilakh, Pune, 411 027

10 am to 6 pm
Sunday closed

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Instagram

Thanks for submitting!

bottom of page