वर्तमान समय में कृषि को जहां तकनीक के माध्यम से लाभकारी बनाने के प्रयास जारी है वहीं, शहरी क्षेत्र में निवासरत नागरिक भी कई ऐसे उपकरण हैं जिसकी मदद से अपने घरों के आसपास या छत पर हरित वातावरण निर्मित कर सकते हैं। श्री विश्व समर्थ विलेज फाउंडेश धरती को हरा.भरा रखने की दिशा में तकनीकी यंत्रों के महत्व एवं उनके उपयोग को लेकर मुंबई में एक प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन कर रहा है।
इस प्रदर्शनी में देशभर के किसान एवं कारीगरों के साथ कई विषय विशेषज्ञ भी आ रहे हैं। इस क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप प्रदर्शनी में आकर अपने यंत्रों का प्रदर्शन तो कर ही सकते हैं साथ ही , किंका बाजार विपणन प्रणाली से जुड़कर अपने यंत्रों को अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचा भी सकते हैं।
प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण
1. भौगोलिक दृष्टि से घनी आबादी वाले क्षेत्र में आयोजन।
2. कुल आयोजन क्षेत्र 43000 वर्ग फुट वातानुकुलित
3. अलग से खुला पार्किंग क्षेत्र 21500 वर्ग फुट।
4. अखिल भारतीय स्तर के लगभग 400 किसान - कारीगर,महिला उद्यमी, सूक्ष्म और लघु उद्योग, छोटे उद्यमी रहेंगे शामिल
5. मिनी स्टाॅल को छोड़कर जो भी हमारे पंजीकृत वेंडर बन जाते हैं उन्हे साल भर मुंबई एवं पुणे में ऑनलाइन ऑफलाइन विपणन की सुविधा मिलेगी ।
6. 5 दिनों तक लगभग 5 से 7 लाख दर्शकों के लिए सभी मीडिया में विज्ञापन अभियान ।
7. सोशल मीडिया पर पेड विज्ञापन जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल विज्ञापन , ट्विटर, लिंक्ड इन एवं जैविक अभियान।
8. एमएमआरडीए, मुंबई के आसपास आगुंतकों को आकृषित करने ईमेल, एसएमएस, समाचार साइट, होर्डिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार।
9. वांछित भीड़ पाने और प्रतिभागियों को प्रेरित करने हर दिन सेलिब्रिटी आएंगे ।
10. मिनी स्टॉल, नियमित स्टॉल , किंग साइज स्टॉल के साथ 18 और 50 वर्ग मीटर के मंडप रहेंगे।
11. अनेकता में एकता पर केन्द्रीत देश की विभिन्न व्यंजनों के खाद्य स्टाल शामिल रहेंगे
12 . पैन इंडिया एफपीओ, प्रमाणित ऑर्गेनिक , एवं स्वास्थ्य वर्धक मिलेट अनाज,दाले एवं बाजरे के उत्पाद खुले मार्केट श्रेणी में उपलब्ध रहेंगे ।
13 कई विषय विशेषज्ञों द्वारा संबंधित विषयों पर सम्मेलन ।
14 .राष्टीय एवं राज्य स्तर के ब्रांडेड खाद्य उत्पाद के निर्माणकर्ता भाग लेंगे।
Comments